गौरा (प्रतापगढ़), 19 नवंबर 2024। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरा के अधीक्षक डा. विकास दीप पटेल के नेतृत्व में बीएमसी नरेन्द्र कुमार मिश्र स्वास्थ्य योजनाओं का सफल बनाने में जुटे रहते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता को लेकर, विशेष रुप से 8 दिसंबर 2024 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने बताया कि रोहखुर्द कला, बनवासी बस्ती थरिया, करका, बरहदा, कोठरा, तिनगुडिया सुल्तानपुर, गौरा पूरेबदल, मुआर जैसे कुछ गांवों में शत प्रतिशत परिवार के लोग स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं।
ऐसे क्षेत्रों में टीकाकरण, पल्स पोलियो अभिया, स्वच्छता अभियान जैसे स्वास्थ्य संबंधी अन्य योजनाओं की सफलता के लिए शिक्षकों का सहयोग आवश्यक है। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने आश्वस्त किया कि वे स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की सफलता के लिए सभी प्रकार का सहयोग करने को तत्पर हैं।