वित्त मंत्री से मिला रायपुर प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, रखी मांगे

By
On:
Follow Us

रायपुर, 23 फरवरी 2025। प्रेस क्लब रायपुर का एक प्रतिनिधिमंडल क्लब के अध्यक्ष प्रफ्ल्ल ठाकुर की अगुवाई में 22 फरवरी की शाम वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पत्रकारों से जुड़े कई मामलों वित्त मंत्री से चर्चा की।

साथ ही वित्त मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा, जमीन-आवास, वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि की राशि बढाने जैसे कई मुद्दे शामिल हैं। इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहले ही चर्चा कर ज्ञापन दिया जा चुका है। वित्त मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सभी प्रमुख मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel