रायपुर, 26 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संस्था बढ़ते कदम ने अपने दाना सकोरा कोटना वितरण प्रोजेक्ट के तहत 22 अप्रैल 2025 को कलेक्ट्रेट गार्डन के बाहर सुबह 7 बजे निःशुल्क दाना, सकोरा और कोटना वितरण का आयोजन किया। इस सेवा कार्य में 200 सकोरे, 200 पैकेट दाना और 6 कोटने वितरित किए गए।
इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था करना था। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट प्रभारी प्रेम प्रकाश मध्यानी, अजय वलेचा, डॉ. गोपाल चावला, जय बजाज, कन्हैया लाल सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
उपस्थित लोगों ने अपने घरों की छतों और आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने का संकल्प लिया। इस नेक कार्य के लिए जनसमुदाय ने संस्था की खुले दिल से सराहना की। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और जीव दया की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
बढ़ते कदम की इस पहल ने शहरवासियों को प्रेरित किया कि वे भी अपने स्तर पर पशु-पक्षियों की देखभाल करें। संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि गर्मी के इस मौसम में पशु-पक्षियों को राहत मिल सके।