Join US

कुंडा के दिव्यांशु त्रिपाठी ने पहले प्रयास में पास की बैंक की परीक्षा, बना प्रोबेशनरी ऑफिसर

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 2 अप्रैल 2025। यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा तहसील क्षेत्र दिव्यांशु त्रिपाठी ने पहले प्रयास में बैंक की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रोबेशनरी ऑफिसर बना है। दिव्यांशु को मिली इसी सफलता पर न केवल परिवार के लोग बल्कि गांव के लोगों में खुशी है।

दिव्यांश के चाचा राजेश त्रिपाठी ढिंगवस के ग्राम प्रधान है और सामाजिक के साथ ही राजनैतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। राजेश त्रिपाठी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी हैं। पिता मनोज कुमार त्रिपाठी और मां अर्चना त्रिपाठी बेटे दिव्यांशु त्रिपाठी को मिली सफलता पर खुश हैं।

दिव्यांशु त्रिपाठी आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2024-25 में शामिल हुए थे। पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल कर गांव सहित पूरे जनपद का का नाम रोशन किया है।

दिव्यांशु के इस परीक्षा में बेहतर अंक मिलने के कारण देश के प्रतिष्ठित बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए चयन हुआ है। दिव्यांशु आगे यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएस बनना चाहते है। दिव्यांशु ने बताया कि पढ़ाई अभी भी जारी है।

दिव्यांशु त्रिपाठी को मिली इस सफलता पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू शुक्ला नरियावां, वरिष्ठ पत्रकार रूपेंद्र शुक्ला, ग्राम प्रधान राजापुर सुमित प्रताप सिंह, मुकेश सिंह कल्याण पुर, विनीत पांडेय रामनगर , लल्ला तिवारी पहिलेपार, राजा शुक्ला बीरबल, पत्रकार अनूप द्विवेदी, जनसत्ता दल के बूथ अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, बूथ अध्यक्ष पंडित जगदीश तिवारी, अंकित यादव, मनोज पटेल, गुड्डू सिंह मास्टर, राहुल सिंह, सतीश धर्मेंद्र गौतम, सुनील सरोज, आशीष सरोज, मनोज कोटेदार, गुड्डू , ललित त्रिपाठी राजा, रवि सरोज अंकित पाण्डेय, संजय, शिवकुमार आदि शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel