• Home
  • देश
  • डॉ. ज्योति ने डॉ. अविनाश राय खन्ना पर लिखी पुस्तक, राज्यपाल कटारिया ने किया विमोचन
डॉ. ज्योति ने डॉ. अविनाश राय खन्ना पर लिखी पुस्तक, राज्यपाल कटारिया ने किया विमोचन

डॉ. ज्योति ने डॉ. अविनाश राय खन्ना पर लिखी पुस्तक, राज्यपाल कटारिया ने किया विमोचन

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर 2025। डॉ. ज्योति ने समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविनाश राय खन्ना के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक का लेखन किया है। इसका नाम रखा गया है-प्रेरणादायक साक्षात्कार-एक सफर। इस पुस्तक का विमोचन 25 अक्टूबर को पंजाब राज भवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया।

समारोह में प्रमुख अतिथियों में जस्टिस हरि पाल वर्मा, लोकायुक्त हरियाणा; जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस. एन. अग्रवाल; प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री, पूर्व कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश; तथा विनीत जोशी, राज्य मीडिया प्रमुख, भाजपा पंजाब शामिल हुए।

राज्यपाल श्री कटारिया ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा, यह मेरे लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि मुझे एक ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर लिखी कृति के विमोचन का अवसर मिला, जिनका जीवन जनसेवा, ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक है। डॉ. अविनाश राय खन्ना का जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो या मानवता की सेवा का क्षेत्र।

राज्यपाल ने डॉ. खन्ना के होशियारपुर में जन्म से ही ग्रामीण संस्कारों को आत्मसात करने की कहानी को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि डॉ. खन्ना ने बचपन से ही सेवा, श्रम और विनम्रता के मूल्यों को अपनाया। गढ़शंकर के विधायक, होशियारपुर से सांसद, राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने सदैव समाज कल्याण और मानवता के उत्थान को प्राथमिकता दी।

श्री कटारिया ने अपने संबोधन में डॉ. खन्ना के राजनीतिक सफर को विस्तार से उल्लेख किया। 2004 में होशियारपुर से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद, 2007 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को पंजाब में 19 सीटें दिलाने में उनकी भूमिका सराहनीय रही। 2009 में होशियारपुर सीट आरक्षित होने पर उन्होंने पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सेवा की, फिर 2010 में राज्यसभा पहुंचे।

वर्तमान में वे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश प्रभारी तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष हैं। डॉ. ज्योति ने अपने धन्यवाद संदेश में कहा, यह पुस्तक केवल डॉ. खन्ना जी के जीवनवृत्त का वर्णन नहीं, बल्कि उन मूल्यों की व्याख्या है जो उन्हें एक सच्चा समाजसेवी और अनुकरणीय व्यक्तित्व बनाते हैं।

डॉ. अविनाश राय खन्ना ने भावुक होकर कहा, जनसेवा मेरे जीवन का मूल उद्देश्य रहा है। मुझे सदैव यह विश्वास रहा है कि समाज के हर व्यक्ति में कुछ न कुछ अच्छा अवश्य है। यह पुस्तक मेरे जीवन के अनुभवों का सार है, जो मैं समाज और युवाओं के साथ बांटना चाहता हूं। उन्होंने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और लेखिका डॉ. ज्योति का हार्दिक आभार व्यक्त किया, तथा कहा कि यह पुस्तक उनके लिए एक आत्ममंथन और प्रेरणा दोनों का अवसर है। पुस्तक जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी, जो पाठकों को एक प्रेरक यात्रा पर ले जाएगी।