Join US

प्रतापगढ़ के लाल ने वूशु में रचा इतिहास, ग्रीस में जीता सिल्वर मेडल

By
On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 6 मार्च 2025। मांधाता विकासखंड के पूरे सुखदेव गांव में आज उत्सव का माहौल है। गांव के लाल दुर्गेश्वर सिंह ने ग्रीस के एथेंस शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वूशु ओपन टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

सीमा की रक्षा के साथ खेल में भी कमाल

बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत दुर्गेश्वर सिंह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ खेलों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएसएफ की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 85 किलोग्राम भार वर्ग की वूशु प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। उनकी इस जीत पर बीएसएफ अधिकारियों ने गर्व व्यक्त किया और उनका भव्य स्वागत किया। इससे पहले भी दुर्गेश्वर सिंह कई अंतरराष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिताओं में भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं।

गांव में जश्न, बधाइयों का तांता

जैसे ही दुर्गेश्वर सिंह की इस उपलब्धि की खबर पूरे सुखदेव गांव में पहुंची, वहां हर्षोल्लास का माहौल बन गया। गांव के लोग मिठाइयां बांटने लगे और हर किसी के चेहरे पर गर्व की चमक थी। इस खुशी के मौके पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि वरुण कुमार, पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह, इंटर कॉलेज के प्रबंधक भैरव प्रताप सिंह, पत्रकार मतेंद्र कीर्ति, मेवालाल बीडीसी, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, लालजी सिंह, श्रीमती मेनका सिंह, प्रबंधक लालजी पटेल, मनीष श्रीवास्तव और रमाकांत द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग दुर्गेश्वर के घर पहुंचे और उनके पिता अंजनी कुमार सिंह को बधाई दी।

देश का गर्व, युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा

दुर्गेश्वर की यह उपलब्धि सिर्फ उनके परिवार या गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस सफलता ने जिले के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उनकी यह कहानी बताती है कि संघर्ष, समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel