Join US

कवासी लखमा के राजदार सुशील ओझा के घर भी पहुंची ईडी

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 28 दिसंबर 2024 । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के करीबी और राजदार सुशील ओझा के घर पर भी ईडी ने रेड किया है। 28 दिसंबर को ईडी की टीम ने पहले प्रदेश भर में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा के चार ठिकानों पर छापेमारी की।

इसके बाद सुकमा नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष राजू साहू के घर छापेमारी की। कुछ ही देर के बाद ईडी की टीम रायपुर स्थित कारोबारी और कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर भी छापेमारी की। छापेमारी का यह मामला छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड रुपये के आबकारी घोटाले से जुड़ा है। ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के ज्यादातर काम उनके बेटे हरीश के अलावा सुशील ओझा और राजू साहू देखा करते थे। छापेमारी में क्या मिला यह तो अभी तक सामने नहीं आया है पर इस छापेमारी से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है।

आबकारी घोटाले में पहल से ही विभाग के दो अधिकारी समेत चार लोग जेल में हैं। यह छापेमारी इन लोगों के पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर होनी बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बेटे हरीश के घर ईडी की छापेमारी

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel