Join US

संपादकीय : …और भी सख्त ऐक्शन हो

By
Published On:
Follow Us

भारत की न्यायिक व्यवस्था लोकतंत्र की सबसे मजबूत बुनियाद मानी जाती है। लेकिन जब इसी स्तंभ पर संदेह की छाया पड़ती है, तो यह पूरे तंत्र की विश्वसनीयता को झकझोर कर रख देती है। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास से कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के मामले ने न्यायपालिका की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस प्रकरण के सामने आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए न्यायमूर्ति वर्मा से न्यायिक कार्य तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया। यह निर्णय केवल एक व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं, बल्कि न्यायिक मूल्यों की रक्षा और न्यायपालिका की साख बनाए रखने के लिए उठाया गया अहम कदम है। हाईकोर्ट की सप्लीमेंट्री केस लिस्ट में स्पष्ट किया गया कि जब तक इस मामले में आगे की जांच नहीं हो जाती, तब तक न्यायमूर्ति वर्मा को कोई भी न्यायिक कार्य नहीं सौंपा जाएगा।

यह मामला कई संवेदनशील मुद्दों की ओर इशारा करता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी रिपोर्ट में इस बरामदगी के पुख्ता सबूत-तस्वीरें और वीडियो शामिल किए गए हैं, जिससे संदेह को और बल मिलता है। न्यायमूर्ति वर्मा का यह कहना कि उन्हें फंसाया गया है और यह बदनाम करने की साजिश है, अपने आप में एक गंभीर आरोप है, जिसकी गहन जांच आवश्यक है। यदि उनके दावों में सच्चाई है, तो यह भारत की न्यायिक व्यवस्था को कलंकित करने का षड्यंत्र भी हो सकता है।

यह पहली बार नहीं है जब न्यायपालिका से जुड़े किसी व्यक्ति पर इस तरह के आरोप लगे हैं। पहले भी कई बार न्यायपालिका की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठे हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में ठोस कार्रवाई का अभाव रहा। ऐसे में, इस मामले को केवल व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित न रखते हुए संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

यह प्रकरण हमें बताता है कि न्यायपालिका की गरिमा केवल फैसलों की निष्पक्षता से नहीं, बल्कि उसके आंतरिक नैतिक मानकों से भी तय होती है। इस मामले की स्वतंत्र जांच सीबीआई या किसी अन्य निष्पक्ष एजेंसी से कराई जानी चाहिए, ताकि संदेह और साजिश की संभावनाओं पर स्पष्टता आ सके।

इसके अलावा, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए न्यायाधीशों की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की नियमित ऑडिट प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। न्यायपालिका को किसी भी प्रकार की बाहरी राजनीतिक या आर्थिक दबाव से मुक्त रखना आवश्यक है, ताकि आम जनता का विश्वास बना रहे।

दिल्ली हाईकोर्ट का यह कदम एक महत्वपूर्ण नजीर है, जो बताता है कि न्यायपालिका अपने आत्म-संयम और अनुशासन को बनाए रखने के लिए कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेगी। हालांकि, इस मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी है। भारत की न्यायिक प्रणाली की सबसे बड़ी ताकत उसकी पारदर्शिता और निष्पक्षता है, जिसे किसी भी हाल में बनाए रखना चाहिए। कानून का सम्मान तभी संभव है जब न्यायपालिका स्वयं भी उसी कसौटी पर खरी उतरे, जिस पर वह दूसरों को परखती है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel