Skip to content

एजुकेशन लोन प्रक्रिया और सरल होगी, पोर्टल को दिया जा रहा नया रूप

एजुकेशन लोन प्रक्रिया और सरल होगी, पोर्टल को दिया जा रहा नया रूप

नई दिल्ली, 2 दिसंबर 2024। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय छात्रों के लिए एजुकेशन लोन की प्रक्रिया सरल बनाने और विश्वस्तरीय रिसर्च जर्नल मुफ्त उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निर्देश दिए हैं कि नई केंद्रीय योजना ‘पीएम विद्यालक्ष्मी’ के तहत एजुकेशन लोन आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। मौजूदा पोर्टल को दिसंबर 2024 के अंत तक नया स्वरूप दिया जाएगा। इस पोर्टल में छात्रों को सिंगल प्लेटफॉर्म पर सरल और तेज आवेदन की सुविधा मिलेगी।

मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव पूर्णेंदु किशोर बनर्जी के अनुसार, वर्तमान पोर्टल में कई अनावश्यक टैब्स को हटाकर एक छोटा, दो पृष्ठीय ऑनलाइन फॉर्म तैयार किया जा रहा है।

नई सुविधा के तहत आधार वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। पोर्टल को बैंकों के सॉफ़्टवेयर से जोड़ा जाएगा, जिससे आवेदन सीधे बैंक प्रोसेस करेगा। नया पोर्टल अधिक डेटा संग्रहण और प्रक्रिया को तेज बनाने में मदद करेगा।

शिक्षा मंत्रालय ने सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और फैकल्टी को विश्वस्तरीय रिसर्च जर्नल मुफ्त उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। यह योजना भारत में उच्च शिक्षा और शोध कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाई जाएगी।

यह नई पहल छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए शिक्षा और शोध में नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी।