Skip to content

इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर EZ भारत में लॉन्च, 3 बैटरी विकल्प

इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर EZ भारत में लॉन्च, 3 बैटरी विकल्प

नई दिल्ली, 7 नवंबर 2024। इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर EZ भारत में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक के मुताबिक EZ ओबेन रोर इलेक्ट्रिक का नया वर्जन है। यह एक कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

इस बाइक की खरीद के लिए पहले ही 2,999 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग खोली जा चुकी है। नई ओबेन रोर EZ को 3 बैटरी विकल्पों के साथ 4 रंगों में पेश किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 175 किलोमीटर की दूरी करने में सक्षम है।

इलेक्ट्रिक बाइक में कई सुरक्षा

इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोर EZ के डिजाइन की बात करें तो इसे नियो-क्लासिक लुक मिलता है, जिसमें गोलाकार LED हेडलैंप, मस्कुलर टैंक और टैंक कफन मिलता है। बैटरी पैक को उसी स्थान पर रखा गया है, जहां इंजन लगा होता है। इसमें ओबेन रोर की तरह ही फुल डिजिटल डिस्प्ले वाला एक टैब जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।

सुरक्षा के लिए इसमें ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और जिओ फैंसिंग के साथ थेफ्ट प्रोटेक्शन के अलावा ओबेन इलेक्ट्रिक ऐप की सुविधा दी गई है।

बैटरी विकल्प

  • लेटेस्ट बाइक को 3 बैटरी पैक विकल्पों- 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh में पेश किया है, जो क्रमश: 110, 140 और 175 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती हैं।
  • इन बैटरियों को पूरी तरह चार्ज होने में क्रमश: 45 मिनट, 1.5 घंटा और 2 घंटे का समय लगता है।
  • यह 95 किमी/घंटा की शीर्ष गति से दौड़ सकती है और 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.3 सेकेंड लेती है और कीमत 89,999 रुपये से 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।