प्रतापगढ़, 12 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर 16 खंड शिक्षा अधिकारियों और 4 जिला समन्वयकों के माध्यम से विकास खंड-सदर के विद्यालयों का सघन औचक निरीक्षण कराया गया। इस निरीक्षण के दौरान कुल 71 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
निरीक्षण में 9 प्रधानाध्यापक, 30 सहायक अध्यापक, 24 शिक्षामित्र, 6 अनुदेशक और 2 अनुचर अनुपस्थित पाए गए। विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय बराछा प्रातः 9:08 बजे और प्राथमिक विद्यालय भुलियापुर 9:09 बजे तक पूरी तरह से बंद मिले।
प्राथमिक विद्यालय बराछा में प्रधानाध्यापक श्रद्धा खंडेलवाल, सहायक अध्यापक अंशिका गुप्ता, कुसुम पांडेय,
शिक्षामित्र, सुषमा कनौजिया, साधना देवी और संगीता पांडेय अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय भुलियापुर में प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रीति, सहायक अध्यापक सौरभ पांडेय, शिक्षामित्र सरोज पाल अनुपस्थित पाये गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त होगी
प्राथमिक विद्यालय सगरा की शिक्षामित्र श्रीमती शशिकला पांडेय और प्राथमिक विद्यालय राजापुर औवार की शिक्षामित्र श्रीमती अनामिका सिंह पिछले कई महीनों से अनुपस्थित पाई गईं, जिसके चलते इनके खिलाफ सेवा समाप्ति की प्रक्रिया प्रस्तावित की जा रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे सघन निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि विद्यालयों में अनुशासन और शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।