रायपुर, 14 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित सालेम इग्लिश स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों की रचनात्मकता ने लोगों का मन मोह लिया। प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डायोसिस आफ छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी व सीडीबीई के वॉइस प्रेसिडेंट नितिन लॉरेंस ने किया।
कार्यक्रम में कक्षा 9 अ और कक्षा 9 स के छात्र-छात्राओं ने मशरूम फार्मिंग का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मशरूम की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। छात्र-छात्राओं ने यह प्रोजेक्ट सालेम इंग्लिश स्कूल के शिक्षक पी सालोमन, बेसिल नंद और विनीत लाल के निर्देशन में तैयार किया था।
कक्षा 11 सी के छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रैफिक जाम से बचने के लिए स्काई वाक के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। प्रोजेक्ट प्रदर्शन के अलावा छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के निर्माण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर प्रमुख रुप से अतिथि के रुप में जयदीप रॉबिन्सन सेके्रटरी सीडीबीई, समीर फ्रैंकलिन वॉइस चेयरमैन छत्तीसगढ़ डायोसिस, रेवरेंट सुनील कुमार, प्रेस बीटर इंचार्ज संत पौल्स चर्च, श्रीमती रुचि धर्मराज, सोमरोन केजू, प्रवीन जेम्स, सीजी बोर्ड के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश नंद उपस्थित थे। अंत में सालेम इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रूपिका लॉरेंस ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।