Join US

नवांकुरों की पहली उड़ान, नन्हे सपनों की पहली कामयाबी

By
Published On:
Follow Us

इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी के प्रथम परीक्षा परिणाम घोषित

राजनांदगांव, 22 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के इंग्लिश मीडियम स्कूल, अंबागढ़ चौकी में प्री-प्राइमरी परीक्षा परिणामों की घोषणा 20 मार्च को उत्साहपूर्ण माहौल में की गई। नन्हे विद्यार्थियों ने सफलता के पदक पाकर अपनी उपलब्धि का हर्षोल्लास व्यक्त किया, तो वहीं अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को गुणवत्ता पूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की।

बच्चों की सफलता, अभिभावकों की खुशी

विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष अवसर पर नांदगांव शिक्षा मंडल के प्रतिष्ठित पदाधिकारी-अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल, सचिव सुरेश एच. लाल, कोषाध्यक्ष कमलेश उभरानी, एवं विधि महाविद्यालय के प्रशासक डॉ. आर.एन. सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय प्राचार्य डॉ. एस. के. मिश्रा ने वर्षभर की शैक्षणिक गतिविधियों और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित किया।

सचिव सुरेश एच. लाल ने विद्यालय के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा, हमारी प्राथमिकता इस आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार को सशक्त बनाना है। वहीं, डॉ. आर. एन. सिंह ने आगामी समय में विद्यालय में नई सुविधाओं के विस्तार की योजना से पालकों को अवगत कराया।

प्रतिभाओं का सम्मान

परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए:

  • नर्सरी में – प्रथम कु. मन्नत वासनिक, द्वितीय अंकुश माहेश्वरी, तृतीय खुश्मिता पॉल
  • केजी-1 में – प्रथम कु. मुग्धा पैकरा
  • केजी-2 में – प्रथम देवव्रत पॉल, द्वितीय अयान माहेश्वरी, तृतीय कु. श्रेया राव

भविष्य की नींव पर पहला स्वर्णिम अध्याय

यह परीक्षा परिणाम न केवल इन नन्हे विद्यार्थियों के सपनों को पंख देने वाला है, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा की नई रोशनी बिखेरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। सफलता की यह पहली सीढ़ी, आने वाले उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद बनकर खड़ी होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel