Join US

हेल्थ विजिटर कलावती को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई

By
Published On:
Follow Us

गौरा (प्रतापगढ़), 23 अप्रैल 2025। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में हेल्थ विजिटर के पद पर कार्यरत रही कलावती पत्नी राम पाल, की सेवानिवृति उपरान्त भावभीनी विदाई दी गई। सीएचसी के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह ने की।

इस अवसर पर कलावती के लंबे समय तक स्वास्थ्य सेवाओं में दिए गए योगदान की जमकर सराहना की गई। उनके समर्पण, कार्यकुशलता और सहयोगी स्वभाव को सभी ने याद किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. विकास दीप पटेल ने कलावती की सेवाओं को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान, हमेशा याद रखा जाएगा। डॉ. नीलेश जायसवाल ने उनके धैर्य और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलावती ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन हमेशा पूरी निष्ठा के साथ किया।

डॉ. राजीव त्रिपाठी ने उनके सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान को अनुकरणीय बताया और कहा कि उनकी कमी खलेगी। बीएमसी नरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कलावती के साथ काम करने के अनुभव साझा किए और उनके सहयोगी रवैये की सराहना की।

बाल रोग चिकित्सक डॉ. वर्षा श्रीवास्तव ने कहा कि कलावती ने बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया, जिससे कई परिवारों को लाभ हुआ। चीफ फार्मासिस्ट रवीन्द्र उपाध्याय ने उनके कार्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मजबूती का आधार बताया।

एएनएम रीता देवी, अनिता, अंशू, नीतू सिंह, शिखा द्विवेदी, राजकुमारी, लालती देवी, विमला पाल, रुचि सिंह और प्रतिभा यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कलावती को एक प्रेरक व्यक्तित्व और सहकर्मी के रूप में याद किया। रीता देवी ने कहा, कलावती दीदी के साथ काम करना एक सीखने का अनुभव रहा। उनकी सलाह और मार्गदर्शन से हम सभी ने बहुत कुछ सीखा।

नीतू सिंह ने उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता की प्रशंसा की। शिखा द्विवेदी ने कहा कि कलावती ने हमेशा टीम को एकजुट रखा और सभी को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने कलावती को स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कलावती का योगदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

उन्होंने उनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की। कलावती ने अपने संबोधन में सभी सहकर्मियों और केंद्र के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, यहां बिताए गए साल मेरे लिए यादगार रहेंगे। आप सभी का सहयोग मेरे लिए अनमोल रहा।

इस अवसर पर केंद्र के अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भी कलावती के कार्यों की सराहना की और उनके सेवानिवृति के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति उनके योगदान को याद करने की बात कही। यह समारोह न केवल एक विदाई था, बल्कि एक समर्पित स्वास्थ्य कार्यकर्ता के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक भी था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel