Join US

उपेंद्र बेहतरीन खिलाड़ी, शिव प्रताप मैन आफ द मैच और हसन बेस्ट बल्लेबाज

By
On:
Follow Us

पीबी इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच

प्रतापगढ़, 23 फरवरी 2025। पीबीपीजी कॉलेज सिटी में पीबी इंटर कॉलेज व पीजी कॉलेज के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें पीबीपीजी कॉलेज की टीम चार विकेट से विजेता रही। प्रबंधक अनिल प्रताप सिंह ने बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया।

उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। टॉस जीतकर पीबी इंटर कॉलेज टीम के कप्तान डॉ. अनूप कुमार सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवरों के मैच में अंतिम ओवर में टीम 103 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें महमूद हसन के शानदार 46 रन रहे। डॉ. शिव प्रताप सिंह ने चार विकेट लिए।

जवाब में पीबीपीजी कॉलेज की टीम से प्रो.उपेंद्र कुमार सिंह 17 व डॉ.राकेश सिंह ने 30 रन बनाकर बेहतरीन शुरुआत दी। अरविंद सिंह 17 व अजय मिश्र ने ताबड़तोड़ 18 रन बनाए। पीबीपीजी कॉलेज की टीम ने दो ओवर शेष रहते 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

डॉ. शिव प्रताप सिंह मैन आफ द मैच चुने गए। महमूद हसन बेहतरीन बल्लेबाज जबकि प्रो. उपेंद्र कुमार सिंह बेहतरीन खिलाड़ी चुने गए। डॉ. देवेश कुमार सिंह व आर्यन रावत निर्णायक रहे। कमेंट्री अजीत प्रताप सिंह, रवि प्रकाश सिंह व स्कोरिंग विनोद कुमार मौर्य ने किया।

प्राचार्य. प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ. केके सिंह, डॉ. चेत प्रकाश पांडेय, डॉ. भूपाल सिंह, डॉ. पवन कुमार सिंह, सुनीत कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, बालेंदु भूषण सिंह, मनोज सिंह, संदीप मौर्य, संकल्प सिंह, सर्वेश सिंह, रवींद्र, गोविंद रावत आदि रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel