Join US

समय से करा लें फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं तो रुक जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि

By
Published On:
Follow Us

गौरा (प्रतापगढ़), 7 जनवरी 2025। विकास खंड गौरा के ग्राम बोर्रा के प्रधान मदन यादव ने किसानों से अपील किया है कि वे समय से फार्मर रजिस्ट्री करा लें। फार्मर रजिस्ट्री न होने पर किसानों को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि रुक सकती है।

प्रधान श्री यादव ने कहा कि इस समय फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है। इसे सभी किसान भाईयों को कराना अति आवश्यक है। जो किसान फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त रुक सकती है।

अतः सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि अति शीघ्र अपना फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य जनसेवा केंद्र से करा लें अथवा सेल्फ मोड से स्वयं कर लें। इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।

फार्मर रजिस्ट्री के लाभ

सटीक पहचान: आपकी भूमि और फसल का सही रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा।
सरकारी योजनाओं का लाभ: कृषि संबंधित सभी सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।
डिजिटल सुविधा: यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है, जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
सीधी सहायता: सब्सिडी, बीमा, और अन्य लाभ सीधे आपके बैंक खाते में पहुंचेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन व नम्बर
भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी की प्रति)

पंजीकरण कैसे करें

अपने नजदीकी CSC केंद्र ICLI COMPUTER जन सेवा केन्द्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवायें। किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि विभाग व राजस्व विभाग से संपर्क करें।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel