रायपुर, 29 नवंबर 2025। 60वीं डीजी कांफ्रेंस के पहले दिन 28 नवंबर को देश भर के पुलिस थानों के कार्यशैली का मूल्यांकन किया गया। इसमें दिल्ली के गाजीपुर थाना को प्रथम स्थान, अंडमान के पहरगांव थाना को दूसरा स्थान और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला थाना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन थानों के प्रतिनिधियों को पुरस्कार प्रदान किया। सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ।
पहला सत्र दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए प्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि और पदक विजेता मौजूद रहे। इस अवसर पर गृह मंत्री ने बेहतर कानून-व्यवस्था एवं स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देशभर के थानों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता पुलिसिंग के स्तर को मजबूत बनाती है।
इस वर्ष पुरस्कार के लिए देशभर के 70 पुलिस थानों को अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर शामिल किया गया था। इन थानों का मूल्यांकन लगभग 70 कैटेगरी के तहत किया गया, जिनमें थाने के परिसर की साफ-सफाई, आम नागरिकों से व्यवहार, शिकायतों का त्वरित निपटारा, मामलों की लंबित स्थिति (पेंडेंसी), तकनीक का उपयोग, आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता और थाने के अंदर-बाहर होने वाली गतिविधियों में पारदर्शिता जैसे मानक शामिल थे। इन मापदंडों के आधार पर शीर्ष दस थानों का चयन किया गया और इनमें से सर्वोच्च तीन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
गाजीपुर थाना दिल्ली के थानेदार यू. बाला शंकरन ने पुरस्कार मिलने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान टीम वर्क, नागरिक-हितैषी पुलिसिंग और उच्च स्तर की अनुशासन प्रणाली का परिणाम है। उन्होंने बताया कि विभिन्न कैटेगरी में किए गए आकलन में थाने ने बेहतर स्कोर प्राप्त किया, जिसके आधार पर उसे देश का नंबर-वन पुलिस थाना घोषित किया गया।
आईआईएम नवा रायपुर में आयोजित यह सम्मेलन देश की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने, आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने, और आपराधिक मामलों के त्वरित निपटारे के लिए एक साझा मंच प्रदान कर रहा है। तीन दिवसीय यह सम्मेलन विभिन्न विषयों पर चर्चा और प्रस्तुतीकरण के साथ जारी रहेगा, जिसमें राज्य और केंद्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं।













