रायपुर, 4 मार्च 2025 । केंद्र सरकार की अभिनव योजना के तहत रांवाभाठा, बिरगांव क्षेत्र में भारत पेट्रोलियम कंपनी द्वारा शीघ्र ही कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र की स्थापना की जाएगी। यह संयंत्र रायपुर नगर निगम की रिक्त भूमि पर स्थापित किया जाएगा, जिससे शहर के गीले कचरे का उपयोग हरित ऊर्जा के उत्पादन में किया जा सकेगा।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त अविनाश मिश्रा और भारत पेट्रोलियम कंपनी के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारी ने छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी लव त्यागी, नगर निगम अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कायर्पालन अभियंता (स्वच्छ भारत मिशन) रघुमणि प्रधान और सहायक अभियंता योगेश कडु के साथ परियोजना स्थल का निरीक्षण किया।
इस संयंत्र में प्रतिदिन 100 मेट्रिक टन गीले कचरे को संसाधित कर बायो गैस का उत्पादन किया जाएगा। संयंत्र की सुचारु कार्यप्रणाली के लिए गीले कचरे की आपूर्ति रायपुर नगर निगम, बिरगांव नगर निगम, खरोरा, अभनपुर और तिल्दा-नेवरा नगरीय निकायों से की जाएगी।
यह परियोजना रायपुर जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में उत्पन्न गीले कचरे के सुव्यवस्थित निष्पादन में मदद करेगी, जिससे स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
यह कदम स्वच्छ भारत मिशन और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे न केवल कचरा प्रबंधन सुधरेगा, बल्कि वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों का भी विस्तार होगा।