Join US

हरीश दुहन बने एसईसीएल के नए कप्तान, संभाली कमान

By
Published On:
Follow Us

बिलासपुर, 28 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय में हरीश दुहन को नया सीएमडी बनाया गया है। उन्होंने 27 मार्च 2025 को सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। वह एसईसीएल मुख्यालय पहुंचे तो निदेशक मण्डल, सीवीओ, विभागाध्यक्षों और अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर एसईसीएल की सुरक्षा टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्मानित किया गया। इससे पहले श्री दुहन सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक तकनीकी (संचालन) के पद पर कार्यरत थे।

कौन हैं हरीश दुहन

हरीश दुहन के पास कोयला खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 1989 में श्री दुहन ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से कोल इंडिया लिमिटेड में अपनी सेवाओं की शुरुआत की। उनके पास फर्स्ट क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट तथा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की उपाधि भी है।

उन्होंने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना में एरिया जनरल मैनेजर तथा कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

श्री दुहन को पर्यावरण-हितैषी फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के कार्यान्वयन, डिजिटलीकरण तथा सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में विशेष अनुभव प्राप्त है।

हरीश दुहन के एसईसीएल के सीएमडी पदभार ग्रहण करने के अवसर पर पूरी कंपनी में हर्ष का माहौल है। एसईसीएल परिवार को विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में कंपनी नए ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी और ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel