दबंगों के उत्पीड़न से पीड़ित हर्षा अग्रवाल ने लगाई न्याय की गुहार

रायपुर, 29 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद निवासी राहुल अग्रवाल और उनकी पत्नी हर्षा अग्रवाल दबंगों के उत्पीड़न से पीड़ित हैं। मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को पीड़ित हर्षा अग्रवाल ने रायपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर मीडिया से मुखातिब होकर उत्पीड़न के मामले में शासन से न्याय की गुहार लगाई।

हर्षा ने बताया कि 11 अगस्त 2024 को हमारी पुश्तैनी दुकान और मकान को जेसीबी मशीन से खुलेआम तोड़ दिया गया। इस घटना में मेरे और मेरे पति के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि मेरे पति, राहुल अग्रवाल, मेरे ससुर स्व. संतोष अग्रवाल के साथ पुश्तैनी लकड़ी का व्यवसाय लंबे समय से हमारे पैतृक जमीन पर कर रहे थे।

5 अगस्त 2024 को, जब मेरे पति व्यापार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, हमारे आफिस पर कुछ लोग धमकाने आए। इनमें अंकिता अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, रमन सर्राफ और उनके साथ आए बाउंसर शामिल थे। उन्होंने दुकान को खाली करने की धमकी दी और तोड़फोड़ करते हुए आफिस में रखी वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया। मैंने तुरंत महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी, जिससे पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला।

11 अगस्त को पुलिस थाना कुरुद ने मेरे पति को बुलाकर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए। उसी समय, अचानक आरोपी फिर से दुकान पर आए, जिसमें अंकिता अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, विजय गोयल, अजय सर्राफ, गौरव सर्राफ और उनके साथी बाउंसर शामिल थे।

इन लोगों ने मेरी दुकान में घुसकर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। हर्षा का कहना है कि थाना कुरुद के अधिकारी मेरी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रहे। हर्षा की मांग है कि इस मामले की विशेष जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक या उच्च स्तर के अधिकारी द्वारा करवाई जाए।