रायपुर, 20 मार्च 2025। लाखों रुपये के हेरफेर के आरोप में पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के ब्रांच आपरेशन मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के मुताबिक रविश शाह ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वतर्मान में एचडीएफसी बैंक शाखा देवेन्द्र नगर में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ है।
बैंक के तत्कालीन कार्यरत ब्रांच आपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन पिता जीवन दास देवांगन द्वारा अपने कार्यकाल वर्ष 2020 से 2023 तक कुल 6 खाता धारकों से बिना सहमति के कूटरचना कर चेक बुक प्राप्त कर अपने द्वारा खुलवाये पृथक खाते में रकम बिना ग्राहक की जानकारी के कुल 82,83,000 रूपये पृथक-पृथक से आहरण कर व्यक्तिगत उपयोग किया गया।
जिसके संबध में बैंक सत्र पर आडिट होने व दोषी पाये जाने पर निलंबित कर, लिये गये रकम वापस प्राप्त करने हेतु समय दिये जाने पर मात्र 78,85,000 रूपये वापस कर शेष 3,98,000 रूपये वर्तमान समय तक न देकर धोखाधड़ी किया। देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।