रायपुर, 6 अप्रैल 2025। मध्य भारत में बढ़ रही गर्मी के साथ छत्तीसगढ़ में भी गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दो दिनों में 1 से 3 डिग्री तक पारा बढ़ जाएगा। इस तरह से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई शहरों में तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा।
अभी राजधानी रायपुर में तापमान 40 डिग्री और बिलासपुर में तापमान 41 डिग्री चल रहा है। तेजी से बढ़ रही गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।