रायपुर, 4 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत की रंगीन शाम का उल्लास, संगीत की धुनों पर थिरकते कदम और गुलाल में घुली खुशियों की सौगात-‘रंग सरोवर’ होली मिलन समारोह एक भव्य और यादगार आयोजन बनने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों की मौजूदगी इस कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी, जहां कला और संस्कृति के रंगों में सराबोर होकर कलाकार होली का आनंद लेंगे। रविवार को आर्टिस्टिको एंटरटेनमेंट कैंपस, विशाल नगर में बैठक आयोजित कर यह तय किया गया कि 11 मार्च को संध्या 4:00 बजे से यह भव्य आयोजन सहाय फिल्म सिटी एंड स्टूडियो, ग्राम जोरा में आयोजित किया जाएगा।
यह न केवल रंगों के त्योहार को मनाने का अवसर होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिने प्रेमियों के लिए भी एक सुनहरा अवसर होगा, जहां वे अपने पसंदीदा सितारों को करीब से देख सकेंगे। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के तमाम बड़े कलाकार, निर्देशक और निर्माता एक मंच पर होंगे।
कार्यक्रम में फिल्मी परिवार के सभी विधाओं के सदस्य एक छत के नीचे नाचते-गाते, गुलाल उड़ाते और फूलों की होली खेलते नजर आएंगे। रंगों के इस उल्लास में संगीत, नृत्य और मनोरंजन की झलकियां तो होंगी ही, साथ ही पारंपरिक और लजीज व्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकेगा।
आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत संतोष जैन (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सिने एंड टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन), राजीव श्रीवास्तव (पूर्व डीजीपी आईपीएस, पूर्व खेल संचालक, पूर्व संस्कृति संचालक), संरक्षक योगेश अग्रवाल (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज एसोसिएशन), एन. माही फिल्म के चेयरमैन मोहित साहू, वरिष्ठ अभिनेता डॉ. अजय सहाय, सुभाषिनी जॉर्ज, नितेंद्र सिन्हा, दिनेश साहू, अरुण बागड़े, राजू नायक, राजा बरमाल, मज्जू भाई, इमरान खान और दिलीप नामपल्लीवार सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
रंगों की इस अनोखी शाम में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कलाकारों और दर्शकों के बीच एक आत्मीय मिलन होगा, जो रंगों के इस पर्व को और भी खास बना देगा।