प्रतापगढ़, 25 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में होमगार्ड शिवराम पटेल की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनो से अलग-अलग वार्ता की। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने और हत्यारों को पकड़ने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई हैं।
मामला थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगरिया कानूपुर का है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव का शिवराम पटेल होमगार्ड था। सोमवार 24 मार्च की शाम वह घर से बाइक पर सवार होकर बाघराय थाने में डयूटी करने के लिए निकला था। रास्ते में गांव के पास ही उसकी लोहे की राड से वार कर हत्या कर दी गयी और शव को सड़क के किनारे खेत में फेंक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि घटना के प्रत्येक पहलुओं की गहनता से जांच कर शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जायेगी।