नई दिल्ली, 30 मार्च 2025। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई 2025 Honda Shine 100 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 70 हजार रुपये से कम रखी गई है। नया मॉडल OBD-2 नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया है और इसमें एक नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है। इसकी कीमत पुराने मॉडल की तुलना में करीब 2000 रुपये ज्यादा है।
इंजन और परफॉर्मेंस
- 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन।
- 7.3 bhp पावर @7500 RPM और 8.04 Nm टॉर्क @5000 RPM।
- 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस।
डिजाइन और नए अपडेट
- हेडलैंप काउल, फ्यूल टैंक और साइड फेयरिंग पर नए ग्राफिक्स।
- होंडा का विंग लोगो हटा दिया गया, अब सिर्फ Shine 100 लिखा मिलेगा।