हरीश एस बने बस्तर के नये कलेक्टर

हरीश एस बने बस्तर के नये कलेक्टर, विजय दयाराम हटाये गए

Bureaucracy

रायपुर, 14 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आईएएस-आईपीएस कांफ्रेंस में आये फीडबैक के बाद बस्तर के कलेक्टर विजय दयाराम को हटाकर उन्हें राज्य कौशल विकास अभिकरण का सीईओ बना दिया गया है। उनके स्थान पर आईएएस हरीश एस को बस्तर का नया कलेक्टर बनाया गया है। हरीश एस वर्तमान में सुकमा में कलेक्टर पद पर पदस्थ रहे। अब सुकमा में नगर निगम भिलाई के आयुक्त रहे देवेश कुमार धु्रव को कलेक्टर बनाया गया है। हरीश एस 2025 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

परफार्मेंस ठीक न होने की चर्चा

बस्तर के कलेक्टर विजय दयाराम को हटाये जाने के बाद चर्चा है कि उनका परफार्मेंस ठीक नहीं था। आईएसएस-आईपीएस कांफ्रेंस में उनका फीडबैक अच्छा नहीं आया। इसी वजह से कांफ्रेंस के दूसरे ही दिन बस्तर के कलेक्टर पद से विजय दयाराम को हटा दिया गया।