लखनऊ, 9 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया मुख्य कायर्पालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह पद भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते आईएएस अभिषेक प्रकाश से छीने जाने के बाद से खाली था। अभिषेक प्रकाश को शिकायतों के आधार पर पद से हटाकर निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार ने विजय किरण आनंद पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही पंचायतीराज विभाग में अपर निदेशक रहे आईएएस राजकुमार को प्रतीक्षारत किया गया है।
2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस विजय किरण आनंद को योगी सरकार का भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है। इससे पहले उन्हें प्रयागराज महाकुंभ के लिए मेला अधिकारी बनाया गया था, जहां उन्होंने अपनी कुशलता साबित की। माघ मेला 2017 और अर्ध कुंभ मेला 2019 में भी वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। बेंगलुरु में जन्मे आनंद चार्टर्ड अकाउंटेंट रह चुके हैं, लेकिन बाद में सिविल सेवा में कदम रखा।
उनकी पहली पोस्टिंग बागपत में उपजिलाधिकारी के रूप में हुई थी। इसके बाद वे वाराणसी, मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर जैसे जिलों के जिलाधिकारी रह चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें इन्वेस्ट यूपी की भूमिका अहम है। विजय किरण आनंद को यह जिम्मेदारी देना सरकार के निवेश और विकास के प्रति गंभीर रवैये को दर्शाता है। उनकी काबिलियत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें सिविल सविर्सेज डे पर सम्मानित कर चुके हैं।