छत्तीसगढ़ में राज्यपाल से मिलकर नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने दी जानकारी
रायपुर, 31 मार्च 2025। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की छत्तीसगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में मुलाकात की। हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की छत्तीसगढ़ इकाई के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया है।
सोमवार 31 मार्च 2025 को एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के पदाधिकारी राज्यपाल से मिले और उन्हें संगठन के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि इंडियन मेडिकल मेडिकल एसोसिएशन आदिवासी समुदाय में हृदय एवं लीवर से संबंधित बीमारियों पर शोध करेगा। शोध में जो जानकारियां सामने आएंगी उसके आधार पर पीड़ित लोगों के उपचार की भी व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने राज्यपाल को यह भी जानकारी दिया कि आईएमए द्वारा सिकलसेल के हाईरिस्क वाले मरीजों के चिन्हांकन का भी कार्य करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए आईएमए आवश्यक चिकित्सा संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
राज्यपाल ने आईएमए की सराहना की
राज्यपाल श्री डेका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा तैयार की गयी योजना की सराहना की और कहा कि वे इन कार्यों के लिए हरसंभव मदद करेंगे। रायपुर में प्रस्तावित आईएमए टॉवर के भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल को आमंत्रित भी किया। इस अवसर पर आईएमए के पदाधिकारी डॉ. संजीव श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र शुक्ला व डॉ. केतन शाह भी उपस्थित थे।