वॉशिंगटन, 14 फरवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान घोषणा की कि भारत और अमेरिका के बीच साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) का नारा दिया, वैसे ही भारत 2047 तक ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अमेरिका के संदर्भ में इसे ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (MIGA) बताया और कहा कि MAGA और MIGA मिलकर मेगा साझेदारी बनाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा सुरक्षा को लेकर कहा कि भारत और अमेरिका तेल और गैस व्यापार को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं, जिससे भारत की ऊर्जा आपूर्ति मजबूत होगी। साथ ही, दोनों देश संयुक्त विकास, उत्पादन और तकनीक के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस पहुंचने पर गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया और कहा, हमने आपको बहुत याद किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के आतिथ्य और सत्कार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, पहले कार्यकाल के दौरान हमने मिलकर काम किया था, और आज भी वही जोश, ऊर्जा और समर्पण महसूस कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं और वे उन चुनिंदा वैश्विक नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल की शुरुआत में ही अमेरिका की यात्रा की।