रायपुर, 10 फरवरी 2025। भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) ने इस्पात आयात पर टैरिफ लगाने के अमेरिकी निर्णय पर गहरी चिंता व्यक्त की है। आईएसए का मानना है कि यह कदम वैश्विक व्यापार को और बाधित करेगा तथा इस्पात उद्योग के लिए चुनौतियों को और बढ़ाएगा।
अमेरिका, जो एक प्रमुख इस्पात आयातक है, ने ऐतिहासिक रूप से कड़े व्यापार प्रतिबंध लागू किए हैं। वतर्मान में भारतीय इस्पात के विरुद्ध 30 से अधिक उपचारात्मक कारर्वाइयां लागू हैं, जिनमें से कुछ तीन दशकों से भी अधिक समय से प्रभावी हैं। इस नवीनतम टैरिफ के कारण अमेरिका को इस्पात निर्यात में 85% तक की कमी आने की उम्मीद है, जिससे एक विशाल अधिशेष उत्पन्न होगा। यह अधिशेष संभवत: भारत जैसे बाजारों में प्रवेश करेगा, जहां व्यापार प्रतिबंध अपेक्षाकृत कम हैं।
लंबे समय से चले आ रहे एंटी-डंपिंग ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी उपायों के कारण अमेरिका को भारत का कार्बन इस्पात निर्यात पहले से ही नगण्य है। फिर भी, यह निर्णय स्थिति को और गंभीर बना देगा। अमेरिका द्वारा वैश्विक इस्पात के लिए अपने दरवाजे बंद करने के कारण अधिशेष इस्पात भारत की ओर पुनर्निर्देशित होगा, जिससे घरेलू उद्योग को बाजार विकृतियों, मूल्य दुर्घटनाओं और अनुचित प्रतिस्पर्धा का खतरा उत्पन्न होगा।
आईएसए ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वह लंबे समय से लागू एडी और सीवीडी शुल्कों को हटाने के लिए कूटनीतिक प्रयास करे और प्रतिबंधात्मक उपायों से छूट सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए। इससे भारतीय इस्पात उद्योग को वैश्विक बाजार में स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
जानें क्या है मामला
रविवार 10 फरवरी 2925 को आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे विभिन्न देशों पर पारस्परिक टैरिफ भी लगाएंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे किस पर पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके संकेत दिए कि जो भी देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, वे भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कायर्काल के दौरान भी स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था।
इन देशों पर होगा असर
स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले से जो देश सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, उनमें कनाडा, मेक्सिको और ब्राजील का नाम शामिल है। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका अपना स्टील सबसे ज्यादा कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको से ही मंगवाता है।
इनके अलावा अमेरिका दक्षिण कोरिया, वियतनाम से भी स्टील मंगवाता है तो ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले से ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। खासकर कनाडा, क्योंकि अमेरिका ने साल 2024 के पहले 11 महीनों में कनाडा से अपनी जरूरत का करीब 79 फीसदी स्टील मंगवाया था। वहीं अमेरिका अपना सबसे ज्यादा एल्युमीनियम मेक्सिको से मंगवाता है।