रायबरेली, 12 फरवरी 2025। यूपी के रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में जगत ढाबा के पास एक भीषण सड़क हादसे में सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इस हादसे में उनके साथ मौजूद सिपाही जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।