Join US

संघर्ष से शिखर पर पहुंचे प्रतापगढ़ के रोहित मिश्रा, प्रेरक है इनकी कहानी

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 29 मार्च 2025। उड़ान हौसलों से होती है, पंखों से नहीं, यह कथन प्रतापगढ़ के रोहित मिश्रा के जीवन संघर्ष को पूर्णतः चरितार्थ करता है। साधारण परिवार से आने वाले रोहित ने अपनी मेहनत और दूरदृष्टि से आईबीजी मार्ट व्होलेसेल प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना कर कृषि मशीनरी उद्योग में क्रांति ला दिया।

कभी छोटे-छोटे बाजारों में बैग लेकर आंवला प्रोडक्ट बेचने वाला यह युवा आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी जगह बना चुका है। उनकी सफलता सिर्फ एक बिजनेस स्टोरी नहीं, बल्कि संघर्ष, संकल्प और आत्मनिर्भरता की मिसाल है।

प्रतापगढ़ के मझिलहा गांव में जन्मे रोहित मिश्रा ने विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदला। बिना किसी बड़ी पूंजी के उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया और अपने नेतृत्व कौशल, नवीन तकनीकों और सत्यनिष्ठा के बल पर अपनी कंपनी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।

रोहित कहते हैं कि शुरुआत में चुनौतियां बहुत थीं, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। हमने गुणवत्ता और ग्राहक सेवा पर ध्यान केंद्रित किया और धीरे-धीरे हमारी कंपनी विश्व स्तर पर पहचानी जाने लगी।

आज आईबीजी मार्ट भारत के साथ-साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका जैसे देशों में भी अपनी मशीनरी का निर्यात कर रही है।

गुणवत्ता और नवाचार ही पहचान

आईबीजी मार्ट सिर्फ एक गृह उद्योग और कृषि मशीनरी निर्माता कंपनी नहीं, बल्कि एक सशक्त ब्रांड बन चुकी है। कंपनी ने हमेशा उच्च गुणवत्ता और नवीनतम तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया।

  • कंपनी 120 से अधिक प्रकार की मशीनरी बनाती है।
  • ग्राहकों की सहायता के लिए 24/7 ग्राहक सेवा केंद्र, जो कई भाषाओं में उपलब्ध हैं।
  • महामहिम राज्यपाल द्वारा कई उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

धार्मिक और सामाजिक योगदान

व्यवसाय में अपार सफलता के बावजूद रोहित मिश्रा अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। वह धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं।

  • 2018 से अब तक 3 भव्य मंदिरों का निर्माण और 21 नए मंदिरों का कार्य प्रगति पर।
  • 6 पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन्न करवा चुके हैं।
  • समाज सेवा और धार्मिक आयोजनों में उनका योगदान उल्लेखनीय है।

रोहित मिश्रा, अलीबाबा के संस्थापक जैक मा से प्रभावित होकर इस क्षेत्र में आए और आज कई देशों में अपने व्यवसाय को स्थापित कर चुके हैं।

प्रेरणा और सफलता की कहानी

रोहित मिश्रा की कहानी सिर्फ एक व्यवसायी की उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करना चाहता है। उनका संघर्ष, उनका विजन और उनकी सफलता भारत के भविष्य के उद्यमियों के लिए मार्गदर्शक है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel