अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस उत्सव में बेटियों के अधिकार और शिक्षा पर जोर

अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस उत्सव में बेटियों के अधिकार और शिक्षा पर जोर

Pratapgarh

प्रतापगढ़, 25 सितंबर 2024। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पखवाड़ा उत्सव के तहत वात्सल्य लखनऊ और फावा नेटवर्क के निर्देशन में तरुण चेतना द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बेटियों के अधिकारों और शिक्षा के महत्व पर आधारित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और उनके अधिकारों पर जोर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सह जिला विद्यालय निरीक्षक, राजेंद्र प्रसाद सरोज ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए समाज को एकजुट होना होगा। उन्होंने शिक्षा को जीवन का सशक्त आधार बताया और कहा कि बेटियों की शिक्षा उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

बाल कल्याण समिति के बाल न्यायाधीश, राजदेव पांडेय ने बेटी पैदा होने की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि “बेटा भाग्य से होता है और बेटी सौभाग्य से”। उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का समर्थन करते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने का आह्वान किया।

बाल संरक्षण अधिकारी, अभय शुक्ल ने बेटियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना और स्पॉन्सरशिप योजना पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य बेटियों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने बेटियों के लिए सुरक्षित वातावरण की मांग की। कार्यक्रम में शगुन, तृप्ति रावत और मुस्कान यादव ने विशेष प्रस्तुति दी, जिनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें क्राउन, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक संस्था तरुण चेतना के निदेशक मो. नसीम अंसारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस 15 दिवसीय अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में बालिका शिक्षा, गुड टच-बैड टच, माहवारी स्वच्छता और महिलाओं व किशोरियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्तियों ने भी बेटियों के अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए, जिनमें सविता सिंह, डॉ. कल्पना मंजू कुशवाहा, सीमा तबस्सुम, और हुसनारा बानो शामिल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता ने की, जबकि इसका संयोजन और संचालन उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद अनीस ने किया।