Skip to content

उत्तर प्रदेश में पहली बार पति-पत्नी बने आईपीएस अधिकारी

योगी सरकार ने 24 पीपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन

लखनऊ, 8 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश में इतिहास रचते हुए पहली बार एक दंपति ने एक ही प्रमोशन के साथ आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया है। योगी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 24 अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें आईपीएस में शामिल कर दिया है। इस प्रमोशन सूची में एसपी सिटी बाराबंकी के पद पर कार्यरत चिरंजीव नाथ सिन्हा और उनकी पत्नी एडिशनल एसपी रश्मि रानी का नाम भी शामिल है। यह पहली बार हुआ है कि किसी पति-पत्नी को एक ही साथ आईपीएस पद पर प्रमोशन मिला हो।

सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्यों की मौजूदगी में प्रमोशन से संबंधित बैठक पूरी की गई, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से जल्द ही आदेश जारी होने की उम्मीद है।

यह प्रमोशन उन 24 पीपीएस अधिकारियों के लिए विशेष है जो लंबे समय से आईपीएस में प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। चिरंजीव नाथ सिन्हा और रश्मि रानी का प्रमोशन उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में उनके समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।