मुंबई, 10 अप्रैल 2025। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन 77 साल की हो गईं। 9 अप्रैल 1948 को एक बंगाली परिवार में जन्मी जया बच्चन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की बंगला फिल्म महानगर से की थी। उनके पिता तरुण भादुड़ी एक प्रतिष्ठित पत्रकार थे।
जया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई संत जोसेफ कॉन्वेंट से पूरी की और फिर पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में अभिनय की बारीकियां सीखीं। सत्तर के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली जया ने अपनी पहली बड़ी सफलता 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी से हासिल की। इस फिल्म में उनकी चुलबुली अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
जया को असली पहचान 1972 में आई फिल्म कोशिश से मिली, जिसमें उन्होंने बिना संवाद के सिर्फ भाव-भंगिमाओं से गूंगे किरदार को जीवंत कर दिखाया। इस फिल्म ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन दिलाया।
ऋषिकेश मुखर्जी के साथ उनकी जोड़ी हिट रही और बावर्ची, अभिमान, चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। 1972 में फिल्म एक नजर के सेट पर उनकी नजदीकियां अमिताभ बच्चन से बढ़ीं और 1973 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद भी जया ने फिल्मों में योगदान जारी रखा, जिससे उनकी बहुमुखी प्रतिभा और समर्पण का पता चलता है।