Join US

वाणिज्यिक कोयला खनन में जिंदल ने दिया असाधारण योगदान, मिला सम्मान

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 29 मार्च 2025। वाणिज्यिक कोयला खनन में जिंदल ने असाधारण योगदान दिया है। उनके इस योगदान पर भारत सरकार के कोयला मंत्रालय ने सम्मान प्रदान किया है।

जिंदल पावर लिमिटेड ने वाणिज्य कोयले के उत्पादन में देश में सबसे अधिक राजस्व योगदान कर्ता के रूप में उभरा है। यह पुरस्कार दिल्ली में केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री किशन रेड्डी द्वारा प्रदान किया गया।

जेपीएल ने केवल मांग को पूरा करने के लिए आबंटित खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया है बल्कि इन परियोजनाओं की शुरुआत कर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास भी किया हैं। इसके साथ ही स्थानीय आबादी के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है।

जेपीएल के अथक प्रयासों का ही नतीजा हैं कि वो आज इस मुकाम को हासिल कर पाया है। जेपीएल क्षेत्र के सामाजिक विकास और आजीविका के लिए हमेशा से समर्पित रहा है। कई सीएसआर संचालित कर स्थानीय लोगों का विकास भी कर रहा है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel