Join US

कुंवर बहादुर सिंह बने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव

By
On:
Follow Us

लखनऊ, 4 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश शासन ने पीसीएस अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया है। वे अभी तक बिजनौर जिले में एसडीएम पर पद तैनात रहे। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव रहे आदित्य कुमार प्रजापति को प्रतापगढ़ जिले का एडीएम बनाये जाने के बाद इस पद पर कुंवर बहादुर सिंह को भेजा गया है।

कुंवर बहादुर सिंह को वर्ष 2007 में पीसीएस पद पर प्रोन्नति दी गयी थी। वह मूल रुप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। इससे पहले वह मुरादाबाद में एसडीएम पद पर काम कर चुके हैं। सोनभद्र जिले में वह एडीएम जुडिसियल के अलावा शामली, पीलीभीत और चित्रकूट जिले में एडीएम फाइनेंस एंड रेवन्यू के पद भी दायित्व संभाल चुके हैं।

वह आगरा नगर निगम में अपर आयुक्त और गोरखपुर में सहायक आयुक्त पद की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब उन्हें बिजनौर से एसडीएम पद से हटाकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel