रायपुर, 14 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर लाहोटी मित्र मंडल ने महामाया मंदिर सत्संग भवन के सामने भव्य हनुमान चालीसा पाठ और भंडारे का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम पूजा, हनुमान चालीसा पाठ और आरती के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद प्रसादी का वितरण शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक अनवरत चला। हजारों श्रद्धालुओं ने इस दौरान प्रसाद ग्रहण किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम की सफलता में लाहोटी मित्र मंडल के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। अन्नपूर्णा शर्मा, रिया तिवारी, छबिलाल सोनी, सीमा कटऩकार, शुभागी आप्टे, हेतल चौहान, अनीता चौहान, महेश अस्पलिया, रवि पंजवानी, राजकुमार पंजवानी और देवेंद्र सोनी ने आयोजन को सुचारु रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह देखते ही बनता था।
लाहोटी मित्र मंडल ने इस आयोजन के माध्यम से सामाजिक एकता और धार्मिक भावनाओं को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामुदायिक सहभागिता का शानदार उदाहरण बताया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि वे भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को जारी रखेंगे, ताकि समाज में सकारात्मकता और भाईचारा बढ़े।
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने रायपुरवासियों को एक मंच पर लाकर आपसी मेलजोल को भी बढ़ावा दिया। हनुमान जयंती का यह उत्सव सभी के लिए यादगार बन गया।