Join US

राजा भैया करेंगे लाफ्टर चैलेंज अट्टहास कवि सम्मेलन का उद्घाटन, समिति ने दिया आमंत्रण

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 11 फरवरी 2025। यूपी के प्रतापगढ़ में साहित्य महारथी डॉ. राजेश्वर सहाय त्रिपाठी एवं कवि चंद्रेश बहादुर सिंह ‘पागल’ की स्मृति में 16 मार्च 2025 को लाफ्टर चैलेंज अट्टहास कवि सम्मेलन-2025 का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” करेंगे। आयोजन समिति का प्रतिनिधिमंडल राजा भैया से उनके बेंती राजभवन में मिला और उन्हें ससम्मान आमंत्रण पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने राजा भैया को इस भव्य हास्य कवि सम्मेलन के उद्घाटन अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया। राजा भैया, जो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने आयोजन समिति को कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

राजा भैया ने डॉ. राजेश्वर सहाय त्रिपाठी एवं कवि चंद्रेश पागल के साहित्यिक योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं बल्कि साहित्यिक पुरोधाओं की स्मृतियों को भी जीवित रखते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि यह प्रयास साहित्यिक संस्कृति को सहेजने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आयोजक कवि शीतला “सुजान”, मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रमुख व्यवस्थापक कुलभूषण शुक्ल, विराट धाम पीठाधीश्वर एवं स्वागताध्यक्ष वी.एस. पाठक, तथा राष्ट्रीय तलवारबाज निहाल अग्रहरि उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम के.पी. कॉलेज मैदान, प्रतापगढ़ में रात्रि 8 बजे से आयोजित होगा, जिसमें हास्य और व्यंग्य के रंगों से सराबोर काव्य रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel