मुंबई, 8 मार्च 2025। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वैश्विक बीमा बाजार में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराते हुए दुनिया के सबसे मजबूत बीमा ब्रांडों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। एलआईसी को प्रतिष्ठित ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 रिपोर्ट में 100 में से 88 ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स (BSI) स्कोर मिला है।
रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड की पीजेडयू (PZU) बीमा कंपनी ने 94.4 बीएसआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि चीन की चाइना लाइफ इंश्योरेंस 93.5 के बीएसआई स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही। एलआईसी ने अपनी सशक्त उपस्थिति और उपभोक्ता विश्वास के चलते यह महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है।
एलआईसी की यह उपलब्धि भारतीय बीमा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, ग्राहक सेवा और ब्रांड विश्वसनीयता को दर्शाती है। एलआईसी ने दशकों से भारतीय बीमा क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए रखा है और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान को और सुदृढ़ कर रहा है।
बीमा विशेषज्ञों का मानना है कि एलआईसी की यह सफलता ग्राहकों में उसके प्रति बढ़ते भरोसे और उसके व्यापक नेटवर्क का प्रमाण है। कंपनी का लगातार मजबूत प्रदर्शन इसे भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगा।