मुंबई, 7 अप्रैल 2025। कोलकाता की 24 वर्षीय मानसी घोष ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल‘ के 15वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। प्रियांशु दत्ता, अनिरुद्ध सुस्वरम, स्नेहा शंकर, सुभजीत चक्रवर्ती और चैतन्य देवधे जैसे मजबूत प्रतियोगियों को पछाड़कर मानसी ने यह खिताब हासिल किया। विजेता के तौर पर उन्हें 25 लाख रुपये की नकद राशि, एक कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
मानसी को बचपन से ही गायन का शौक रहा है। कोलकाता के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल से शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अंग्रेजी में स्नातक किया। ‘इंडियन आइडल 15’ से पहले वह ‘सुपरस्टार सिंगर’ के तीसरे सीजन में पहली रनर-अप रह चुकी हैं।
गायिकी के साथ-साथ मानसी को नृत्य का भी शौक रहा, लेकिन उन्होंने बाद में संगीत को अपनी प्राथमिकता बनाया। उनकी मेहनत रंग लाई और आज वह ‘इंडियन आइडल 15’ की चैंपियन हैं। खास बात यह है कि मानसी ने बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है।
उन्होंने फिल्म ‘मन्नू क्या करोगे’ में मशहूर गायक शान के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया है, जो उनके करियर का पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है।