Join US

मुंगेली में प्रशासन ने 348 स्थलों पर खुलवाया मनियारी नीर प्याऊ घर

By
Last Updated:
Follow Us

गर्मी में नागरिकों को राहत पहुंचाने की गयी सराहनीय पहल

मुंगेली, 29 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नागरिकों को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जनहित में सराहनीय पहल की गई है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों द्वारा जिले के 348 स्थलों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर मनियारी नीर प्याऊ घर स्थापित किए गए हैं।

साथ ही मवेशियों, पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आने वाले नागरिकों के लिए छाया, स्वच्छ पेयजल के साथ शीतल शरबत की विशेष व्यवस्था की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शरबत का स्वाद लिया तथा आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।

जनदर्शन में पहुंचे सैकड़ों नागरिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और तेज गर्मी में राहत मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर प्याऊ घर नियमित रूप से संचालित किए जाएं, ताकि नागरिकों को लू एवं अत्यधिक गर्मी से सुरक्षा मिल सके।

जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मनियारी नीर प्याऊ घर की शुरुआत जिले के प्रमुख स्थलों, कार्यालयों, सोसायटियों, पंचायतों, मुख्य सड़क मार्गों पर की गई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। प्रतिदिन हजारों नागरिक इन प्याऊ घरों से ठंडा जलग्रहण कर राहत अनुभव कर रहे हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel