नई दिल्ली, 26 मार्च 2025। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए हरियाणा के खरखौदा में तीसरा प्लांट लगाने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे मारुति सुजुकी की सालाना उत्पादन क्षमता में 2.5 लाख यूनिट्स की बढ़ोतरी होगी।
कंपनी के अनुसार, इस नए प्लांट की स्थापना के लिए 7,410 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। वर्तमान में खरखौदा प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट्स है, जबकि निर्माणाधीन दूसरा प्लांट भी 2.5 लाख यूनिट्स की क्षमता के साथ तैयार हो रहा है। तीसरे प्लांट के जुड़ने से 2029 तक कुल उत्पादन क्षमता 7.5 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष तक पहुंच जाएगी।
मारुति सुजुकी ने 2024 में पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में 20 लाख गाड़ियों का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस आंकड़े के साथ कंपनी, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की वैश्विक फैक्ट्रियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली इकाई बन गई।
कंपनी के मुताबिक, 2024 में निर्मित 20 लाख गाड़ियों में से 60% हरियाणा के प्लांट्स (गुरुग्राम और मानेसर) में बनीं, जबकि शेष 40% गुजरात प्लांट में तैयार हुईं। इस दौरान 20 लाखवां वाहन ‘मारुति सुजुकी अर्टिगा’ रहा, जिसे हरियाणा के मानेसर प्लांट में तैयार किया गया।
कंपनी भविष्य में 10 लाख यूनिट्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले एक नए ग्रीनफील्ड प्लांट की स्थापना की भी योजना बना रही है, जिससे मारुति सुजुकी अपनी उत्पादन क्षमताओं को और विस्तार दे सकेगी।
मारुति सुजुकी का यह विस्तार ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारत की अग्रणी स्थिति को और मजबूत करेगा, साथ ही ग्राहकों के लिए अधिक वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।