प्रतापगढ़, 6 मार्च 2025। इंस्पायर अवार्ड में चयनित मेधांश मिश्रा ने अपनी प्रतिभा से कम उम्र में बड़ा इतिहास रच दिया है। खेल और विज्ञान में हासिल की दोहरी सफलता की उपलब्धि में गौरा के मेधांश मिश्रा का नाम शामिल है, जिन्होंने न केवल इंस्पायर अवार्ड में स्थान बनाया, बल्कि राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट टीम में भी चयनित हुए हैं। उनकी शिक्षिका साधना मिश्रा ने बताया कि मेधांश 11 मार्च को लखनऊ में क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिससे जनपद को खेल और विज्ञान दोनों ही क्षेत्रों में गौरव प्राप्त हुआ है।
मिलेगी प्रोत्साहन राशि
इंस्पायर अवार्ड विज्ञान के प्रति बच्चों में रुचि जगाने और नवाचार को बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल है। राजकीय हाईस्कूल सराय आनादेव के विज्ञान शिक्षक एवं जिला मोटिवेशनल टीचर अनिल कुमार निलय ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के अंतर्गत प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस तरह, जनपद को कुल 7 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।