प्रतापगढ़, 19 सितंबर 2024 : प्रतापगढ़ के होनहार मेडिकल छात्र उत्कर्ष तिवारी की मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित एमपी कुंड में डूबने से दुखद मौत हो गई। इस हादसे से उनके परिवार पर गहरा दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्कर्ष तिवारी जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही गांव के निवासी देव प्रकाश तिवारी उर्फ पिंटू के इकलौते बेटे थे। देव प्रकाश तिवारी रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। उत्कर्ष कानपुर के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र थे।
वे अपने दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश की यात्रा पर गए थे। पन्ना में बृहस्पति कुंड (झरना) में स्नान करते समय उनका पैर फिसल गया और वे ऊंचाई से नीचे गिरकर कुंड में समा गए। झरने में डूबने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो घंटे बाद शव को कुंड से बाहर निकाला।
इस हादसे ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।