गौरा (प्रतापगढ़), 25 मार्च 2025। नगर पंचायत सुवंसा कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों ने वेक्टर जनित रोगों, जल जनित संक्रमणों, दिमागी बुखार और मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर मंथन किया।
स्वास्थ्य सुरक्षा की इस मुहिम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. डी.पी. त्रिपाठी, बीएमसी यूनिसेफ के नरेन्द्र कुमार मिश्रा और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज सहाय भी शामिल रहे। विचार-विमर्श के दौरान 1 से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में तय किया गया कि जागरूकता अभियानों के साथ नगर में स्वच्छता बढ़ाने, जलभराव रोकने और समय-समय पर दवाओं के छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बीमारियों पर वार, स्वस्थ जीवन का अधिकार को साकार करना है।