Skip to content

मर्सिडीज ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी, कीमत 1.41 करोड़ रुपये; भारत में शुरू किया उत्पादन

मर्सिडीज ने लॉन्च की EQS 580 SUV

नई दिल्ली, 17 सितंबर 2024। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EQS 580 लॉन्च कर दी है। यह एसयूवी अपनी शानदार बैटरी, दमदार मोटर और बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारी गई है। EQS 580 में तीन रो सीट्स, दमदार बैटरी, और कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया है, जिससे यह मर्सिडीज की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है जिसका उत्पादन अमेरिका के बाहर भारत में किया जा रहा है।

मर्सिडीज की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की गई है। EQS 580 अपने दमदार फीचर्स, उत्कृष्ट रेंज और स्थानीय उत्पादन के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नई दिशा निर्धारित करेगी।

शानदार बैटरी और परफॉर्मेंस

EQS 580 में मर्सिडीज ने 122 kWh क्षमता की बड़ी बैटरी दी है, जो एक बार चार्ज करने पर 809 किलोमीटर (ARAI अनुसार) तक की रेंज देती है। रियल वर्ल्ड कंडीशन में यह एसयूवी 650 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव मोटर है जो 400 किलोवाट की पावर और 858 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह एसयूवी मात्र 4.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

फीचर्स की भरमार

मर्सिडीज EQS 580 SUV में कई लक्जरी और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 21-इंच AMG अलॉय व्हील्स, 15 स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली मूवेबल रियर सीट्स, 17.7 इंच की OLED स्क्रीन, MBUX नेविगेशन सिस्टम, 11.6 इंच रियर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मसाज सीट्स, और बूट स्पेस की सुविधा है। बूट स्पेस को फोल्डेबल सेकेंड रो सीट्स की मदद से बढ़ाया जा सकता है। सेफ्टी के लिहाज से इस एसयूवी में लेवल-2 ADAS, 9 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इसमें ऑफरोड मोड भी शामिल किया गया है।

भारत में उत्पादन और कीमत

मर्सिडीज ने अपनी EQS 580 4MATIC एसयूवी का उत्पादन पुणे के प्लांट में शुरू कर दिया है, जिससे भारत इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण करने वाला अमेरिका के बाहर का एकमात्र देश बन गया है। इस कदम को मर्सिडीज की ‘मेक इन इंडिया’ और वैश्विक EV रणनीति की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है। EQS 580 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.41 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके साथ ही मर्सिडीज इस पर 60% का बायबैक ऑफर भी दे रही है।

सर्विस और वारंटी

EQS 580 की सर्विस हर दो साल में या 30,000 किलोमीटर पर की जाएगी। इसके सर्विस पैक की शुरुआत 85,000 रुपये से होती है। बैटरी पर कंपनी 10 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में वृद्धि

मर्सिडीज-बेंज ने इस साल की पहली छमाही में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 60% की वृद्धि दर्ज की है, जिससे यह उसके कुल बिक्री का 5% हिस्सा बन गया है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान 500 से अधिक EQS सेडान बेची जा चुकी हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने इस मौके पर कहा, हमें स्थानीय रूप से निर्मित EQS 580 4MATIC को पेश करने पर खुशी है, जो हमारे वैश्विक EV रोडमैप में एक प्रमुख बाजार के रूप में भारत की भूमिका को और मजबूत करेगा।