Join US

रेलकर्मियों के मेधावी बच्चों को श्रीमती शिखा सिंह ने किया पुरस्कृत

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 26 अप्रैल 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, रायपुर ने रायपुर मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए निबंध लेखन और ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को विजेता घोषित कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा सिंह ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्षा श्रीमती अदिति अग्रवाल, सचिव श्रीमती राशि गुप्ता, सह-सचिव श्रीमती अमृता शाह सहित संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक और रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था। विजेताओं को पुरस्कार वितरण के दौरान उनके उत्साह और रचनाओं की सभी ने सराहना की। श्रीमती शिखा सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। संगठन की सदस्याओं ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के और अवसर मिल सके।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel