Skip to content

लालगंज में बनेगा मिनी स्टेडियम, डीएम ने भूमि चिन्हित करने को कहा

लालगंज में बनेगा मिनी स्टेडियम, डीएम ने बीडीओं से भूमि चिन्हित करने को कहा

लालगंज (प्रतापगढ़), 1 दिसंबर 2024। प्रतापगढ़ के विकास खंड लालगंज अंतर्गत मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। मिनी स्टेडियम की स्थापना के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खंड विकास अधिकारी लालगंज को भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है।

बता दें 30 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी लालगंज तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तहसील परिसर में उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसडीएम नैन्सी सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद खंड विकास कार्यालय लालगंज का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि विकास खण्ड लालगंज क्षेत्र में एक मिनी स्टेडियम निर्माण के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी से मिलकर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि विकास खण्ड लालगंज में जो भी तालाब समतल हो गये है उसकी सूची उपजिलाधिकारी से प्राप्त कर तालाबों को खुदवायें।

उन्होने निर्देशित किया कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र का समय से निस्तारण करायें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होनें मॉडल गांवों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।