Join US

जामगांव में लघु वनोपज प्रसंस्करण इकाई शुरू, वन मंत्री ने किया शुभारंभ

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 19 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड अंतर्गत जामगांव में लघु वनोपजों के वृहद प्रसंस्करण के लिए स्थापित केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने किया। इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वन मंत्री केदार कश्यप ने उद्घाटन के दौरान अधिकारियों से संवाद कर इकाई के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और इसे और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। यह प्रसंस्करण इकाई लघु वनोपजों जैसे महुआ, तेंदूपत्ता, आंवला, और हर्बल उत्पादों के संग्रह, प्रसंस्करण और विपणन को बढ़ावा देगी।

इससे स्थानीय वनवासियों और संग्राहकों को अपनी उपज के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त होगा, साथ ही उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस इकाई के शुरू होने से जामगांव और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

विशेष रूप से, वनोपज संग्रह पर निर्भर आदिवासी समुदायों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जो वन आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि लाने पर केंद्रित है।

सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि यह इकाई क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इकाई में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता और बाजार मांग में वृद्धि होगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel